दोस्तों क्या आप ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करना चाहते है, लेकिन समझ मे नही आ रहा कैसे करे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्युंकि इस लेख में हम आपको आसान भाषा में बताएँगे कि e commerce business kaise start kare और इस बिजनेस से “पैसा कैसे कमाए?”। आज इस लेख को पढ़ने के बाद, ई कॉमर्स बिजनेस से सम्बंधित आपके मन मे जितने भी सवाल है उन सभी के जवाब आपको मिल जायेगा।
E Commerce Business Kaise Start Kare |
ई-कॉमर्स क्या है?(e-commerce kya hai in hindi)
दोस्तों इंटरनेट की दुनिया बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब सब कुछ डिजिटल हो चुका है। आज के समय लोग अपना अदा से जयदा काम मोबाइल फोन से ही करना पसंद करते है, क्युंकि इंटरनेट के माध्यम से लोग अपना काम कुछ ही मिंटो मे कतम कर लेते है। इसी समय ई कॉमर्स यानी की ईलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स काफी चर्चा मे है। इसमें लोग कोई भी समान या सेवाओ को खरीदने और बेचने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है।
ई-कॉमर्स मे आपको घर से दुकानो तक जाने की जरुरत नही पड़ती, क्युंकि इंटरनेट की वजा से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी समान को घर बैठे खरीद सकते है। आज के समय मे ई-कॉमर्स बिज़नेस बहुत तेजी से बड़ रहा है और यह कहनाह गलत नही होगा की भविष्य मे ये और बढ़ेगा।
दोस्तों ई कॉमर्स बिजनेस के बारे मे बात करे तो यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोग इंटरनेट के माध्यम से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, खाने-पीने का सामान, और भी बहुत सारी चीजें खरीदने एवं बेचने का कारोबार करते हैं इसमे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स जैसे कि Amazon, Flipkart, Myntra, और Meesho, भी शामिल है। इस बिजनेस मे कस्टमर और सेलर ज्यादातर इंटरनेट के माध्यम से ही एक-दूसरे को सामान बेचते है, और खरीदते है। ई-कॉमर्स बिज़नेस मे कस्टमर और सेलर को कही जाने की जरूरत नही पड़ती, सब काम फोन से ही हो जाता है।
ई-कॉमर्स का फायदा यह है कि आम लोग अपनी ज़रूरतो के अनुसार घर बैठे ही सामान खरीद सकते है। ई-कॉमर्स की वजा से अब सेलर भी अपने सामान को बड़े संख्या मे लोगो तक पहुंचा सकते है जिसमे उनकी सामान की बिक्री बढ़ती हैं और उने पहले से जयदा फायदा होता है। ई-कॉमर्स ने व्यापार के तरीके को ही बदल दिया है और लोगों को नई तरीके से व्यापार करने का रास्ता दिखाया है।
ई-कॉमर्स बिजनेस के फायदे क्या है?
ई-कॉमर्स बिजनेस के कई सारे फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा यह है, की यह एक घर से चलने वाला बिजनेस हैं। इस व्यापार मे लोगो को कही जाने की जरूरत नही पड़ती, क्युंकि सब काम कंप्यूटर यह मोबाइल फोन से ही हो जाता है।
E commerce की वजा से लोगों को अपनी पसंद की सारी चीज़ें जैसे की कपड़े, जूते, दवाइयां, बच्चों के किलोने और भी बहुत कुछ खरीदने में आसानी होती हैं कई सारे लोग तो अपना कीमती समय बजाने के लिए घर का राशन भी ऑनलाइन ही मंगना पसंद करते है। इसके साथ ही, ई-कॉमर्स बिजनेस के चलते छोटे शहर के व्यापारियों को भी अपने समनो की बिक्री बढ़ाने का मौका मिलता है।
ई-कॉमर्स बिजनेस के फायदे आसान भाषा में समझे :
1. ई-कॉमर्स बिजनेस बहुत ही कम निवेश (Investment) मे शुरू हो जाता है।
2. ई-कॉमर्स बिजनेस में घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ती।
3. ई-कॉमर्स बिजनेस 24 घंटे चल सकता हैं।
4. ई-कॉमर्स बिजनेस में जमीन की जरूरत नहीं पड़ती।
5. ई-कॉमर्स बिजनेस का प्रचार बहुत ही कम पैसे में हो जाता है।
ई कॉमर्स बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है? ( Investment )
दोस्तों अगर अपके मन मे भी यही सवाल है की online business kaise kare, तो आज आपको इसका जवाब मिल जायेगा। ई- कॉमर्स जो की घर से चलने वाला बिजनेस हैं और इसे आप बहुत ही कम पैसे मे शुरू कर सकते है। इस बिजनेस मे लाख रुपये निवेश (Investment) करने की जरूरत नही पड़ती, सिर्फ 5000 - 10000 रुपये मे यह बिजनेस शुरू हो जाता हैं।
ई-कॉमर्स बिजनेस को करने से आपको यह भी समझ में आजायेगा की ऑनलाइन प्रोडक्ट कैसे बेचे जाते है और ख़रीदे जाते है और इससे आपको आगे व्यापार करने मे आसानी होगी। ई-कॉमर्स बिजनेस बहुत ही आसान है और यह भारतीय लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस है। आज के समय मे इस बिजनेस को 16 - 17 साल के बच्चे भी कर रहे है।
You may also like : शेयर मार्केट में 1 crore kaise kamaye
चार सबसे बेहतरीन ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल (top 4 e-commerce businesses)
3. C2C मॉडल: Consumer to consumer (C2C) बिज़नेस मॉडल एक ऐसा व्यापार है जिसमे एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को अपना सामान बेचता है। इस व्यापार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, वेबसाइट्स या फिर किसी अन्य ऐप्स के माध्यम से चलाया जाता है। इस व्यापार मे, एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को अपना पुराना कपड़ा, मोबाइल फोन, कंप्यूटर या अन्य उपयोगी सामान को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकता है।
4. C2B मॉडल: Consumer to Business(C2B) एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें ग्राहक किसी भी बिजनेस को अपनी सेवाएं प्रदान करता हैं। उदाहरण के रूप में एक फोटोग्राफर अपनी खींची गई तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकता है, और बड़ी - बड़ी कंपनियों के विज्ञापन मे अपना योगदान देता हैं।
शुरुआती दिनों में कौन सा ई कामर्स बिजनेस करे?
दोस्तों यदि आपको समझ मे नही आ रहा है की कोनसा e commerce business start kare, तो आप बिल्कुल सही जगह पे हैं क्युंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी यह परेसने भी दूर हो जाएगी।दोस्तों इस विषय मे हमारी सलाह यही है कि शुरूआती दिनों में आपको होलसेल बिज़नेस प्लान की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाना चाहिए। यह बिजनेस बहुत ही कम निवेस मे शुरू हो जाता है। इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 3000 से 4000 रुपयो की जरूरत पड़ती हैं। और यदि आपके पास निवेस करने के लिए एक अच्छी रकम है तो आप Amazon FBA ke साथ भी जा सकते है। ई-कॉमर्स के नुकसान बहुत ही कम है क्योंकि यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चलने वाला बिजनेस हैं।
दोस्तों ई कॉमर्स बिजनेस में अलग-अलग दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है इसलिए हम आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं -
• बैंक खाता
• पैन कार्ड
• जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
• डिजिटल सिग्नेचर ऑफ सर्टिफिकेट
ई-कॉमर्स व्यापार के लिए अपना अकाउंट कैसे खोलें:
ई-कॉमर्स व्यापार के लिए आपको कोई विशिष्ट अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती हैं, इसलिए अगर आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट है तो आप उसी से अपना कम शुरू कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास कोई फ्रेश अकाउंट नही है, तो जल्द ही अपने नज़दीकी बैंक मे खाता खोलवा ले क्युंकि एक बैंक अकाउंट इस बिजनेस के लिए बहुत जरुरी है।
E Commerce Business कैसे शुरू करें?
दोस्तों अगर आप भी सोच रहे है की e commerce business kaise start kare, तो हम आपको इस विषय की पुरी जानकारी बहुत ही सरल भाषा मे देने की कोसिस करेगें। ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, पहला, आपको घबराना बिल्कुल नही है, क्युंकि ई-कॉमर्स बिजनेस को चलने मे थोड़ा समय लगता है और दूसरा, आपको लगातार कम करना होगा।
ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करें बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके -
1. ई-कॉमर्स बिजनेस प्लान का चुनाव करें
2. अपने कंपनी के नाम का चुनाव करें
3. फिर, कंपनी का रजिस्ट्रेशन करे
4. एक डोर्मन ख़रीदे
5. अपना ई-कॉमर्स बिजनेस वेबसाइट बनायें
6. अपने प्रोडक्ट को वेबसाइट पर डाले
7. इंस्टाग्राम या फेसबुक विज्ञापनों की मदद से अपने प्रोडक्ट का प्रचार करें।
E-Commerce Business के लिए वेबसाइट कैसे बनाएं ? ( website kaise banaye)
दोस्तों आज के समय मे ई कॉमर्स वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हो गया है, आप घर बैठे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए बस आपको एक इंटरनेट कनेक्शन और कंप्यूटर या मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी । एक अच्छे वेबसाइट के जरये आप अपना sales badhaye और अपने ई-कॉमर्स बिजनेस जल्दी ग्रो करें।
ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए बस इन स्टेप्स को फॉलो करें -
• एक डोमिन नाम का चुनाव करें और उसे करीदे
• वर्डप्रेस पर अकाउंट बनाऐ
• एक अच्छा होस्टिंग प्लेन ख़रीदे
• वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करें
• पेमेंट मेथड चुने
• वेबसाइट पर कैटेगर्री डाले
• अपने प्रोडक्ट को वेबसाइट पर डाले
निष्कर्ष:
दोस्तों हमे आशा है कि आपको ई कॉमर्स बिज़नेस से संबंध, इस लेख मे सभी जंकारिया मिल गए होगी। इस shhyweb.site नमक वेबसाइट पर हम जयदा से जयदा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज बताने की कोशिश करते है।ई-कॉमर्स बिजनेस से संबंध अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
1. फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
ई कॉमर्स एक फ्यूचर बिज़नेस प्लेन है, जो हर दिन बड़ते ही जा रहा है और यह बिज़नेस फ्यूचर मे कभी बंद नही होगा।2.दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
दो हजार में आप ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping) बिज़नेस शुरू कर सकते है, क्युंकि इस बिज़नेस मे जयदा पैसा इन्वेस्ट नही करना पड़ता।
3. अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
सबसे पहले एक बिजनेस प्लेन चुने और उसके साथ आगे बड़े। हमारे shhyweb.site नमक वेबसाइट मे आपको इस विषय पर पुरी जानकारी मिल जायेगी।
4. ₹30,000 में कौन सा बिजनेस करें
₹30,000 मे आप बहुत ही आसानी से Amazon FBA बिजनेस शुरू कर सकते है।है। यह भी एक ई कॉमर्स बिजनेस है।
5. लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
ई कॉमर्स बिजनेस लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस है, क्युंकि कोई भी महिला इस वायपार को घर बैठे बहुत ही आसानी से चला सकती है।6. घर से चलने वाला बिजनेस
घर से बिजनेस करना चाहते है, तो आप ई-कॉमर्स बिजनेस प्लेन की तरफ बड़ सकते है, क्युंकि इस बिजनेस को चलने के लिए कही जाने की जरूरत नही हैं। इसमे सब काम इंटरनेट से ही हो जाता हैं।7. होलसेल बिज़नेस प्लान
ई-कॉमर्स बिज़नेस मे आप होलसेल भी कर सकते है क्युंकि होलसेल बिज़नेस प्लान मे बहुत कम इन्वेस्ट करना पड़ता है।
8. ई-कॉमर्स के नुकसान
ई-कॉमर्स के बहुत ही कम नुकसान है क्युंकि इसमे ज्यादा इन्वेस्ट नही करना पड़ता। अगर आप सही तरीके से कम नही करेंगे तो आपको नुकसान तो होगा ही, इस लिए हमने जो तरीका बताया है उसे फॉलो करें।9. online business kaise kare
Online business करना अभी के समय मे बहुत ही आसान है क्युंकि इस बिज़नेस मे आपको एक इंटरनेट और एक मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है। शुरुआती दिनों मे आपके लिए ई-कॉमर्स बिज़नेस सबसे बेस्ट रहेगा। इस बिज़नेस की पुरी जानकारी हमने अपने shhyweb नमक वेबसाइट पर दी है।